शाहरुख नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय होंगे ''बिग बॉस'' के नए होस्ट
सलमान ''बिग बॉस 8'' की होस्टिंग के लिए शाहरुख का नाम रिकमेंड कर चुके थे।

X
haribhoomi.comCreated On: 19 July 2014 12:00 AM GMT
मुंबई। 'बिग बॉस 8' के होस्ट करने के लिए कई नाम सामने आए हैं। अब तक शाहरुख खान और रणबीर कपूर के नाम पर विचार किया जा रहा था। अब नई खबर है कि बिग बॉस का नया सीजन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब अक्की किसी टीवी शो को होस्ट कर रहे हों। इससे पहले भी अक्षय कुमार खतरों के खिलाड़ी जैसे शो को होस्ट कर चुके हैं। सलमान खान ने 'बिग बॉस 7' के प्रसारण के दौरान ही संकेत दे दिए थे कि इस शो को अगले सीजन में होस्ट करने में उनकी कोई रूचि नहीं है। गौहर-कुशाल और अरमान-तनीषा विवाद के चलते उनका मन बिल्कुल खट्टा हो गया था। लेकिन बिग बॉस के निर्माताओं ने सलमान खान को मनाने की काफी कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, सलमान ने अपने निर्णय पर अब मोहर लगा दी है और उनकी जगह दूसरा होस्ट चुन भी लिया गया है।
बिग बॉस का नया सीजन सितंबर से शुरू होगा। लेकिन इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं और प्रतियोगियों के नामों पर विचार किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रीति जिंटा और आलोकनाथ भी इस बार बिग बॉस के प्रतिभागी होंगे। बता दें कि सलमान खान 'बिग बॉस' के आने वाले सीजन की होस्टिंग करने के लिए शाहरुख खान का नाम रिकमेंड कर चुके थे। अपनी आने वाली फिल्म 'किक' के नए सांग 'डेविल' जिसे हनी सिंह ने अपने रैपर से सजाया है, के लॉन्चिंग के मौके पर सलमान खान ने कहा था कि अगर मैं नहीं तो फिर मुझे लगता है कि शाहरुख खान 'बिग बॉस' शो के लिए अच्छे होस्ट साबित होंगे।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, जानिए, 'बिग बॉस 8' के कंटेस्टेंट में गे कपल्स भी हो सकते हैं शामिल -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story