Logo
election banner
West Bengal Class 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) कल गुरुवार यानी 2 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे सुबह 9 बजे जारी होंगे।

West Bengal Class 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट्स को अब और रिजल्ट का इंतजार नहीं करना होगा। उम्हें कल के दिन का बेसब्री से इंतजार है। जो स्टूडेंट्स इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में भाग लिए हैं, वो नतीजे घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) कल गुरुवार यानी 2 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे सुबह 9 बजे जारी होंगे। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट इसको लेकर एक नोटिस जारी कर दिया है। 

छात्र इन वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे परिणाम 
wbchse.wb.gov.in
wbresults.nic.in
wbbse.wb.gov.in.

गुरुवार को आएगा 10 वीं का रिजल्ट 
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड 2024 के नतीजे अध्यक्ष, तदर्थ समिति, डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा गुरुवार 2 मई 2024 को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित करेगा। स्टूडेंट्स का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट wbbse.wb.gov.in पर जारी होंगे। जहां पर स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

8 मई को जारी होगा 12 वीं बोर्ड के नतीजे
बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 फरवरी से आयोजित किया था, जो 12 फरवरी तक चली थी। जिसमें राज्यभर के करीब 8.76 स्टूडेंट्स भाग लिए थे। वहीं 12वीं कक्षा के नतीजे 8 मई दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे। इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है। 12वीं बोर्ड के नतीजे आधिकारिक बेवसाइट wbbse.wb.gov.in पर छात्र देख सकेंगे। 

5379487