WBBSE 10th Result 2025: कल आएगा पश्चिम बंगाल बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

WBBSE 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कल, 2 मई 2025 को 10वीं कक्षा (माध्यमिक) का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। नतीजे सुबह 9:45 बजे घोषित होंगे और छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। साथ ही, मार्कशीट भी तुरंत डाउनलोड की जा सकेगी।
छात्र SMS और DigiLocker के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड आसानी से देख सकते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी। रिजल्ट के बाद छात्र पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (PPR) या पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (PPS) के लिए आवेदन कर सकेंगे, अगर वे अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 34% अंक लाना जरूरी है।
कैसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले wbbse.wb.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Madhyamik Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और बाकी जरूरी डिटेल डालें और सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- इसे सेव करें और प्रिंट निकाल लें।
बिना इंटरनेट ऐसे करें रिजल्ट चेक:
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में WB 10 [रोल नंबर] टाइप करें और इसे 56070 या 56263 पर भेज दें। कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर SMS के जरिए आपका स्कोरकार्ड आ जाएगा।
पिछले साल यानी 2024 में भी माध्यमिक रिजल्ट 2 मई को ही जारी हुआ था, जिसमें कुल 9.23 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और पास प्रतिशत 86.31% रहा था। वहीं, 2023 में रिजल्ट 19 मई को आया था और सफलता दर 86.15% थी।
10वीं के रिजल्ट के बाद, बोर्ड 7 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी करेगा। इंटरमीडिएट परीक्षा इस साल 3 मार्च से 18 मार्च के बीच हुई थी। रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत और अन्य आंकड़े भी प्रेस कांफ्रेंस में जारी किए जाएंगे।
