Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डेट घोषित, यहां करें चेक

Uttarakhand Board Result 2024
X
Uttarakhand Board Result 2024
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी करेगा। वहीं, आंसर शीट की चेकिंग 27 मार्च से शुरू होगी जो 10 अप्रैल तक चलेगी।

Uttarakhand Board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द जारी करेगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से चालू हुई थी, जो 16 मार्च तक चली थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 मार्च से शुरू किया जाएगा।

इस डेट को जारी होगा रिजल्ट
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी करेगा। वहीं, आंसर शीट की चेकिंग 27 मार्च से शुरू होगी जो 10 अप्रैल तक चलेगी। राज्य भर में कुल 29 सेंटर बनाएं गए हैं जहां कॉपियों की जांच की जाएगी। कुल 3574 शिक्षकों को ड्यूटी में लगाया गया है। हाईस्कूल की कुल 6,90,564 और इंटरमीडिएट की 4,47,696 आंसर शीट की चेकिंग होगी। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर देगा। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर के जरिए स्कोर चेक कर सकेंगे।

पिछसे साल इतने छात्र हुए शामिल
बता दें कि पिछली बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम 25 मई को जारी किए गए थे। 10वीं और 12वीं का परिणाम एक ही डेट को जारी हुआ था। हाईस्कूल में 85.17 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं, 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थी। जिसमें 1 लाख 32 हजार छात्र शामिल हुए थे। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थी और 1 लाख 27 हजार के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story