UPPSC PCS Result 2023: यूपी पीसीएस के फाइनल नतीजे घोषित, सिद्धार्थ गुप्ता ने किया टॉप, 84 महिला समेत 251 अभ्यर्थी हुए सफल

UPPSC PCS Result 2023
X
UPPSC PCS Result 2023
UPPSC PCS Result 2023: यूपी पीसीएस के फाइनल नतीजे मंगलवार रात जारी कर दिए गए। इस परीक्षा में 167 पुरुष व 84 महिला समेत 251 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया। प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और स्वास्तिक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं।

UPPSC PCS Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग( UPPSC) ने मंगलवार को राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 251 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इसमें सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता में टॉप किया है। प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय ने दूसरा और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त हासिल किया। पीसीएस मेंस में 167 पुरुष व 84 महिला अभ्यर्थी चयनित हुई हैं। वहीं टॉप 10 में 8 पुरुष 2 महिला शामिल हैं। पीसीएस में 77 OBC, SC के 55 और ST के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

ये रहे टॉपर
बता दें, इस परीक्षा में चौथे स्थान पर शिव प्रताप हैं। पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती का नाम शामिल है। छठे स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल हैं। सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता का नाम है। आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि का चयन हुआ है। नौवे स्थान पर बिहार के हेमंत का चयन हुआ है। दसवें स्थान पर कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं। 11 वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह का नाम है। 12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव का चयन हुआ है।

22 दिसंबर को जारी हुआ था MAINS का रिजल्ट
22 दिसंबर, 2023 को मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू हुआ था। तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे। PCS 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल हुए थे। टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story