Logo
election banner
UP Board Result 2024 Date: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल के लास्ट सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।  

UP Board Result 2024 Date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं।  अब बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां 16 मार्च से चेकिंग शुरू होगी जो 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। बता दें, इस साल तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ी थी। छात्र नतीजे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा कर चेक कर सकते हैं।

अप्रैल में घोषित होंगे परिणाम
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई जो 9 मार्च तक चली थी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिया। बता दें, मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल के लास्ट सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।  

कितने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
इस बार बोर्ड की परीक्षा में सख्त सुरक्षा घेरे में आयोजित हुई थी। उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड लगाया गया था। वहीं जिन शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई थी, उनके लिए बार कोड वाले एडमिट कार्ड भी जारी हुए थे। 10वीं के 1,84,986 और 12वीं के 1,39,022 स्टूडेंट्स परीक्षात में नहीं शामिल हुए थे। जिसमें कुल 3 लाख 24 हजार 8 छात्रों मे परीक्षा नहीं दी थी। 

3 करोड़ से अधिक पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 
यूपी बोर्ड 10वीं के 1.76 और 12वीं के 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। हाईस्कूल की कॉपियों की जांच के लिए 94,802 परीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। बता दें, 52,295 परीक्षक इंटरमीडिएट काॅपियों की जांच कर सकेंगे। कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। 

jindal steel Ad
5379487