Logo
election banner
UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्यक्रम जारी कर दिया हैं। ऐसे में अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते में 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया। 16 मार्च से 31 मार्च तक कापियों का मूल्यांकन प्रदेश के 260 केंद्रों पर होगा। इसमें होली का 3 दिन का अवकाश भी शामिल है। बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। इन सभी केंद्रों पर करीब 1.5 लाख परीक्षक 3 करोड़ कापियों का मूल्यांकन करेंगे। 

आइये जानते हैं कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट कब तक जारी होने की संभावना है।

260 केंद्रों में होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त होगी। बोर्ड ने परीक्षा के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। हाईस्कूल के लिए 131 और इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 13 मूल्यांकन केंद्र मिश्रित बनाए गए हैं।

55 लाख परीक्षार्थी ने दी परीक्षा
बोर्ड ने कुल 260 मूल्याकंन केंद्र बनाए हैं। इनमें 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 एवं इंटर में 25,77,997 समेत कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

अप्रैल में रिजल्ट आने की उम्मीद
बोर्ड की परीक्षा और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के अनुसार उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट 15 अप्रैल से पहले घोषित हो जाएं। बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई गई है। बता दें कि इस बार परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित हुई है। 

5379487