Logo
election banner
UP Board Answer Sheet Check: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। इसके साथ ही बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार 16 मार्च से मूल्यांकन का काम शुरू होगा।

UP Board Answer Sheet Check: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही रही है। इसके साथ ही बोर्ड ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्यक्रम की भी जारी कर दिया है। कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के 260 केंद्रों पर 16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक होगा। बीच में तीन दिन 24 से 26 मार्च तक होली का अवकाश रहेगा।

1.5 परीक्षक करेंगे कॉपियों का मूल्यांकन
बोर्ड ने कॉपी मूल्यांकन के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। सभी केंद्रों पर लगभग 1.5 परीक्षक 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। परीक्षक 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शैक्षणिक भविष्य का मूल्यांकन 13 दिन के भीतर करेंगे।

मूल्यांकन के लिए परीक्षक नियुक्त
बोर्ड के सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड 2024 की 10वीं परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 94,802 और 12वीं परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।

260 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जबकि 13 मूल्यांकन केंद्र मिश्रित बनाए गए हैं। यहां हाईस्कूल एवं इंटर दोनों की कापियां जांची जाएंगी।

15 अप्रैल के पहले रिजल्ट आने की उम्मीद
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल में 10 या 15 तारीख के बाद कभी भी नतीजे जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल सभी बोर्ड के एग्जाम फरवरी में आयोजित किए गए हैं।

5379487