Logo
election banner
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (UP Board Exam) की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन ही करीब 3 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई।

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षा 2 कार्य दिवसों के दौरान 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। इसके मुताबिक पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से और दूसरी दोपहर में 2 बजे से कंडक्ट कराई जा रही है।

3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा (UP Board Exam 2024)
पहले दिन हिंदी, प्रारंभिक हिंदी, सैन्य विज्ञान, कॉमर्स और सामान्य हिंदी विषयों की परीक्षाएं हुईं। दो पालियों में आयोजित हुई इन विषयों के एग्जाम में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा छोड़ दी है। बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा के लिए कुल 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

शिफ्ट वाइज इतने स्टूडेंट रहे अनुपस्थित (UP Board Exam 2024) 
वहीं, शिफ्ट वाइज स्टूडेंट्स की संख्या देखें तो पहली पाली में 29,43,786 पंजीकृत छात्रों में से 2,03,299 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा दूसरी पाली के लिए 24,67,715 विद्यार्थियों में से 1,30,242 अनुपस्थित रहे।

जानिए पिछले कुछ सालों का हाल (UP Board Exam 2024)
इस साल के मुकाबले पिछले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भी 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने पहले दिन ही परीक्षा छोड़ दी थी। साल 2022 में पहले दिन 4.1 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। वर्ष 2021 में लगभग 2.4 लाख ने पहले दिन परीक्षा छोड़ दी थी। हालांकि, 2020 में कोविड महामारी के कारण कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी।

5 नकलची पकड़े गए (UP Board Exam 2024)
वहीं, 10वीं की परीक्षा में पहले ही दिन कुल 5 नकलची पकड़े गए। इसके साथ ही दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे 7 फर्जी परिक्षार्थी भी पकड़े गए। 7 फर्जी परिक्षार्थी और एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है। 

कड़ी निगरानी के बीच हो रही परीक्षा (UP Board Exam 2024)
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली पर रोक के लिए OR कोड और क्रमांकयुक्त कॉपी तैयार की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है। परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर अफवाह पर रोकथाम के लिए सोशल मीडिया सेल भी बनाया गया है। 24 घंटे सोशल मीडिया सेल की अफवाहों पर नजर रखी जाएगी। भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

8265 परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा (UP Board Exam 2024)
माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परिक्षाएं प्रदेश भर के 8265 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। जिसमें 2 लाख 75 हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। 

5379487