Logo
election banner
UP BED JEE 2024: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 7 अप्रैल 2024 तक का समय है। इसके लिए सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 2000 और एससी/एसटी को 1000 रुपए लेट फीस के जमा करनी होगी।

UP BED JEE 2024: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च को खत्म हो गई हैं। जो कैंडिडेट्स किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे लेट फीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार लेट फीस के साथ 7 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते है। 

24 अप्रैल को प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा
यूपी बीएड जेईई 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल 2024 को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल 2024 के बाद जारी किया जाएगा।  

आवेदन शुल्क(UP BEd JEE 2024)
लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 2000  रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000  रुपये देना होगा।

2.5 लाख सीटों के लिए होगा एडमिशन
उत्तर प्रदेश के बीएड महाविद्यालयों में 2,53,000 सीटें रिक्त होती हैं। इनमें 117 राजकीय, 7800 अनुदानित महाविद्यालयों और 2393 स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 की जिम्मेदारी इस बार भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को दी गई है। पिछले साल भी विश्वविद्यालय ने परीक्षा का आयोजन करवाया था।

इन विश्वविद्यालय में मिलेगा प्रवेश
बीएड जेईई 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को डॉ. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, महात्मा गाँधी काशी विद्या पीठ, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय , छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोई द्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में द्विवर्षीय बीएड कार्यक्रम में एडमिशन मिलेगा।

ऐसे करें तुरंत आवेदन(UP BEd JEE 2024)

  • बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर "UP B.Ed JEE 2024" लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म  डाउनलोड करें।
5379487