UGC NET Result 2024: NTA ने जारी की यूजीसी नेट नतीजे की नई तारीख, अब इस दिन आएगा रिजल्ट

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लिए उम्मादवारों को हफ्तेभर और रिजल्ट का इंतजार करना होगा। यूजीसी नेट एग्जाम के नतीजे की डेट बढ़ा दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया गया था। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी 2024 (आज) जारी करना था, मगर अब परीक्षा के परिणाम 17 जनवरी 2024 को घोषित होंगे।
देशभर के 292 शहरों में हुआ आयोजन
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन देशभर के 292 शहरों में हुआ था। ये परीक्षा कुल 83 सब्जेक्ट के लिए
आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में कुल 9 लाख 45 हजार 918 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदावर हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000/011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें, एनटीए के अनुसार प्राकृतिक आपदा मिचौंग साइक्लोन की वजह से चेन्नई और आंध्र प्रदेश में कुछ उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था। यही वजह है NTA इस परीक्षा के परिणाम पहले निर्धारित की गई तारीख, 10 जनवरी यानी आज जारी नहीं करेगा। ऐसे में अब परीक्षा के परिणाम 7 दिन बाद यानी 17 जनवरी 2024 को घोषित होंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर दिख रही लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज पर उम्मीदवार लॉग इन करके पूरी डिटेल भर कर सबमिट कर दें।
अब उम्मीदवार के सामने रिजल्ट दिखने लग जाएगा।
इसे डाउनलोड कर रख सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS