UGC NET 2024 Notification: यूजीसी नेट जून 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी; परीक्षा में हुए 2 बड़े बदलाव, जानिए कब होगी जून में परीक्षा

UGC NET City Slip
X
NET एग्जाम के लिए सिटी स्लिप की जारी
UGC NET June 2024 Notification: यूजीसी नेट जून 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस बार यूजीसी नेट जून की परीक्षा 16 जून 2024 को होगी।

UGC NET June 2024 Notification: नेशनल टेस्टिग एजेंसी(NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार यूजीसी नेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

अप्रैल से तक करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 10 मई 2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 11 मई 2024 से 12 मई 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार: 13- 15 मई 2024
  • एडमिट कार्ड: परीक्षा से एक हफ्ते पहले
  • परीक्षा की तारीख: 16 जून 2024

आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित: रु1150/-
EWS/ OBC: रु600/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/तृतीय लिंग: रु325/-

नेट जून की परीक्षा में हुए 2 बड़े बदलाव
इसके साथ ही यूजीसी ने इस बार जून में होने वाली परीक्षा में दो बड़े बदलाव किए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।

  • पहला बदलाव: वे उम्मीदवार जो चार वर्षीय या 8 सेमेस्टर स्नातक डिग्री कर रहे हैं और अपने अंतिम सेमेस्टर/वर्ष में हैं, वे भी यूजीसी-नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी ऐसे उम्मीदवार भी जून 2024 नेट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • दूसरा बदलाव: जो कैंडिडेट 4 साल का Graduation कर रहे हैं, उन्हें ये छूट दी जाएगी कि वे किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट को नेट एग्जाम में सब्जेक्ट में से ही विषय चुनना होगा जिसमें वह आगे पीएचडी करना चाहते हैं।

3 घंटे की होगी नेट यूजीसी परीक्षा
यूजीसी नेट जून की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यूजीसी की इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के लिए कुल तीन घंटे की अवधि मिलेगी, जिसमें 150 प्रश्न होंगे।

पिछले साल 13 से 22 जून तक हुई थी परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षाएं 13 से 22 जून तक दो फेज में आयोजित की गई थी। जिसके लिए यूजीसी ने 10 मई 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे।

UGC NET June 2024 का फॉर्म कैसे भरें?
एनटीए यूजीसी नेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिया गया इन्फॉर्मेशन बुलेटिन पहले अच्छी तरह पढ़ लें।
उसके बाद NET Registration लिंक पर जाएं। रजिस्टर करें।
नए पेज में आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके नेट का ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क को जमा करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story