UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं APPLY

UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट थी, लेकिन अब NTA ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। दरअसल, यह जारी नोटिफिकेशन यूजीसी नेट आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के बारे में है। नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 19 मई तक बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, अब वे, आवेदन कर सकते हैं।
जानें नई तारीख
पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक, यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई, 2024 रखी गई थी। अब एनटीए ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई तक आगे बढ़ा दी है। उम्मीदवार 20 मई रात्रि 11.59 बजे तक शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 21 से 23 मई तक खुली रहेगी।
19 मई तक करें आवेदन
अभी तक जिन उम्मीदवारों ने आवदेन नहीं किया है, वे अब 19 मई तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर APPLY कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा 18 जून को आयोजित करेगा। परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) प्रारूप में आयोजित होगी। आवेदन विंडो बंद करने के बाद NTA उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो भी खोलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in. पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध "ugc net june 2024 के लिए आवेदन" पर क्लिक कर दें।
- UGC NET आवेदन या लॉगिन के लिए एक नया टैब दिख जाएगा।
- अब मांगी गई जानकारी नेट पंजीकरण फॉर्म भरें।
- आवेदन के बाद UGC NET आवेदन पत्र 2024 भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
- अब आवेदन शुल्क का जमा कर सबमिट कर दें।
- आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS