UGC NET Exam Date 2025: यूजीसी नेट एग्जाम का संशोधित शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा

Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
X
Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी, 2025 को स्थगित किए गए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अब यह परीक्षा 21 और 27 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

UGC NET Exam Date 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी, 2025 को स्थगित किए गए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अब यह परीक्षा 21 और 27 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तारीख और समय के अनुसार तैयार रहना होगा, क्योंकि अब यह परीक्षा नए समयानुसार आयोजित की जाएगी।

परीक्षा क्यों स्थगित की गई थी?
13 जनवरी, 2025 को जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में बताया गया था कि पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के कारण UGC NET परीक्षा स्थगित की गई थी। त्योहारों के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने की आवश्यकता महसूस हुई।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
नए कार्यक्रम के अनुसार, 21 जनवरी 2025 को सुबह की पाली (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक) में निम्नलिखित विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी:

  1. भारतीय ज्ञान प्रणाली
  2. मलयालम
  3. उर्दू
  4. श्रम कल्याण/व्यक्तिगत प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम और सामाजिक कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन
  5. अपराध विज्ञान
  6. आदिवासी और क्षेत्रीय भाषा/साहित्य
  7. लोक साहित्य
  8. कोंकणी
  9. पर्यावरण विज्ञान

वहीं, 27 जनवरी 2025 को शाम की पाली (3 बजे से 6 बजे तक) में निम्नलिखित विषयों की परीक्षा होगी:

  1. संस्कृत
  2. जनसंचार और पत्रकारिता
  3. जापानी
  4. प्रदर्शन कला - नृत्य/नाटक/रंगमंच
  5. इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान
  6. महिला अध्ययन
  7. कानून
  8. नेपाली

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद UGC NET एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे कि आवेदन संख्या और पासवर्ड सबमिट करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story