TOSS ने एसएससी और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट telanganaopenschool.org पर किए जारी, देखें डिटेल्स

TOSS, SSC and Inter results OUT: तेलंगाना ओपन स्कूल सोसाइटी (TOSS) ने अक्टूबर 2024 में आयोजित सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। लाखों छात्र-छात्राओं को लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार था, और अब वे टीओएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए टीओएसएस की वेबसाइट telanganaopenschool.org पर जाना होगा।
सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट
बता दें कि इस वर्ष SSC और इंटरमीडिएट दोनों ही पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक परीक्षाएं 3 से 9 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की गई थीं, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 23 अक्टूबर के बीच आयोजित हुईं। अब, रिजल्ट जारी होने के बाद, TOSS अंक ज्ञापन और Pass Certificate की हार्ड कॉपी छात्रों को वितरित करेगा।
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना होगी
अगर किसी छात्र को लगता है कि उनके अंक में कोई त्रुटि हुई है या अंक कम दिए गए हैं, तो उन्हें पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया के लिए आवेदन तिथि और शेड्यूल जल्द ही टीओएसएस द्वारा जारी किया जाएगा।
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले, टीओएसएस की आधिकारिक वेबसाइट telanganaopenschool.org पर जाएं।
- वेबसाइट पर आपको "SSC और इंटरमीडिएट अक्टूबर पब्लिक एग्जामिनेशन रिजल्ट" का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपको रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट और अंकों का ज्ञापन दिखाई देगा।
- आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं
- अंत में भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख सकते हैं।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS