Logo
TS ECET Results 2024: उस्मानिया विश्वविद्यालय ने आज यानी 20 मई को तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं।

TS ECET Results 2024: उस्मानिया विश्वविद्यालय ने आज यानी 20 मई को तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac पर जाकर अपने परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते है।

इस डेट को हुई थी परीक्षा 
इस वर्ष टीएस ईसीईटी 2024 परीक्षा 6 मई को आयोजित हुई थी। केसीईटी 2024 के स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र नंबर, रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी। 

इंजीनियरिंग, फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ईसीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। जिन छात्रों ने कुल मिलाकर 25 प्रतिशत अंक या 100 में से 50 अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें योग्य घोषित किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन दूसरे वर्ष के नियमित इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदरवार ecet.tsche.ac.inecet.tsche.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर RESULT के लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
  • ईसीईटी प्रवेश पत्र नंबर, रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब 'रैंक कार्ड देखें' पर Click करें।
  • TS ECET 2024 रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
CH Govt Haryana Ad jindal steel hbm ad
5379487