Rajasthan State open School Board: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड का टाइम टेबल जारी, जानें कब से होगी परीक्षा

GSEB HSC Time Table 2025
X
गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा में बदलाव
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

Rajasthan State open School Board: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड के 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। स्टेट ओपन स्कूल की सचिव अरुणा शर्मा के अनुसार परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाली परिक्षाएं 25 नवंबर से होगी। जो 16 दिसंबर तक चलेगी।

दरअसल, यह परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाली थी लेकिन नहीं हो पाई। जिसका अब टाइम टेबल जारी हो गया है। स्टेट ओपन स्कूल की वेवसाइट के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 25 नवंबर से होगी। वहीं 10वीं की अंतिम परीक्षा 13 दिसंबर जबकि 12वीं की अंतिम परीक्षा 16 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी: 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, इनको मिलेगा लाभ

25 नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित होगी परीक्षा
इसके साथ ही 10वीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 25 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि इसके निर्धारित तिथि का टाइम टेबल नहीं जारी किया है। ओपन बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षाएं दो दिन 27 नवंबर और 5 दिसंबर को दो पारियों में आयोजित करने का टाइम टेबल जारी किया है।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश-पत्र
स्टेट ओपन स्कूल की सचिव अरुणा शर्मा ने बताया कि छात्र अपना प्रवेश पत्र गूगल पर जाकर एसएसओ आइडी से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ ही एक फोटोयुक्त मूल प्रमाण-पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है। अत्यधिक जानकारी के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story