Rajasthan JET 2024: राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए Admit Card जारी; इस दिन होगा एग्जाम

Rajasthan JET 2024 registration window re-opens
X
Rajasthan JET 2024
Rajasthan JET Admit Card 2024: कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा 02 जून को आयोजित होने वाली है।

Rajasthan JET Admit Card 2024: कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ प्री-पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट भी आधिकारिक वेबसाइट jetauj2024.com पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

02 जून को होगी परीक्षा
राजस्थान जेईटी परीक्षा 02 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा 2:20 घंटे तक चलेगी और अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे
राजस्थान जेईटी प्रश्न पत्र एक टेस्ट बुकलेट के रूप में होगा। जिसमें पांच विषय होंगे; कृषि, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी। प्रत्येक विषय में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। उम्मीदवारों को इन पांच विषयों में से तीन में उपस्थित होना आवश्यक है।

इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश

  • बीएससी (ऑनर्स) कृषि
  • बीएससी (ऑनर्स) बागवानी
  • बीएससी (ऑनर्स) वानिकी
  • बीएससी (ऑनर्स) खाद्य पोषण और आहार विज्ञान
  • बीएससी (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान/गृह विज्ञान
  • बीएफएससी मत्स्य विज्ञान
  • बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी
  • बीटेक फूड टेक्नोलॉजी

राजस्थान जेईटी 2024 परीक्षा कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक कृषि और संबंद्ध विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story