Logo
RBSE 10th, 12th result 2024: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 10वीं, और 12वीं के रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी कर सकता है।

RBSE 10th, 12th result 2024: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 10वीं, 12वीं के रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। अनुमान लगाया जा रहा मई के तीसरे हफ्ते में परिणाम जारी हो सकता है, हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर कोई नोटिस नहीं जारी किया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे।

33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य
RBSE 10वीं, 12वीं का रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा। परिणाम के साथ ही पास परसेंटेज और टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी। बता दें, साल 2024 में राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू हुई थी जो 04 मार्च, 2024 तक चली थी। बता दें, राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में और कुल 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। इससे कम अंक प्राप्त करने पर छात्र को फेल घोषित किया जाएगा।

ये छात्रों ने दी थी एग्जाम 
बता दें, 11 लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं,  9 लाख ने 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था। इन 20 लाख स्टूडेंट्स के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने कक्षा 5वीं और 8वीं की भी परीक्षा दी थी।  अब इन सभी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। 

ऐसे चेक कर सकेंगे Result

  • छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां राजस्थान बोर्ड वाले सेक्शन पर जाकर क्लिक कर दें। 
  • अब यूके बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
  • मांगी गई आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट कर दें।
  • उम्मीदवार को रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  •  जरूरत के लिए रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर रख लें। 
5379487