RBSE Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल में बदलाव, कब होगी 10वीं और 12वीं परीक्षा?, जानें बदलाव की वजह 

Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Result
X
Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Result
RBSE Date Sheet 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 1 और 4 अप्रैल को होने वाले पेपर की तिथि में बदलाव कर दिया गया है।

RBSE Date Sheet 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा (RBSE Date Sheet 2025) की डेट पर बदलाव कर दिया है। अब 1 अप्रैल को होने वाला पेपर शुक्रवार 4 अप्रैल को होगा। वहीं 4 अप्रैल को होने वाला पेपर अब 7 अप्रैल को लिया जाएगा। बता दें, बोर्ड ने 15 जनवरी को बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार 1 अप्रैल को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) का पेपर होना था लेकिन अब इसकी डेट में बदलाव कर दिया गया है। जिसके अनुसार 4 अप्रैल 2025 को बोर्ड एग्जाम आयोजित कराएगा।

ये भी पढ़ें: रीट परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी खबर, यहां जानें सबकुछ

4 की जगह 7 अप्रैल को होगी परीक्षा
इसके अलावा जो परीक्षा शुक्रवार 4 अप्रैल को होनी थी। विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस का पेपर के टाइम टेबल में संसोधन करते हुए 7 अप्रैल कर दिया गया है। फिलहाल अभी सिर्फ दो ही दिन की परीक्षाओं के समय में परिवर्तन किया गया है।

क्यों किए गया बदलाव? (RBSE Date Sheet 2025)
राजस्थान बोर्ड प्रशासन के अनुसार 1 अप्रैल 2025 को दसवीं की संस्कृत व अन्य भाषाओं की परीक्षा होनी है। एक दिन पहले 31 मार्च को ईद की छुट्टी है। अगर 31 मार्च को चांद दिखाई नहीं देगा तो 1 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। ऐसे में 1 अप्रैल को होने वाले पेपर की डेट में बदलाव कर दिया गया। वहीं 4 अप्रैल को 12वीं की परीक्षा होनी थी लेकिन इसी दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षा भी है इसलिए इसमें भी 12वीं के छात्र शामिल होंगे। दोनों परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड ने बदलाव करने का फैसला लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story