Delhi Government School: छात्रों के सिलेबस में जुड़ेगा नया कोर्स, सिखाई जाएंगी ये खास चीजें

New course will be added to syllabus of Delhi government schools
X
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सिलेबस में जुड़ेगा नया कोर्स।
Delhi School: दिल्ली में स्कूलों के सिलेबस में साइंस ऑफ लिविंग नाम का कोर्स जोड़ा जाएगा। इसमें उन्हें योग और सेल्फ हेल्फ के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Delhi Government School: दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही एक नया कोर्स जोड़ा जाएगा, जिसमें बुजुर्गों की देखभाल से लेकर योग और सेल्फ हेल्प को सिलेबस में जोड़ा जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए स्टेट काउंसिल एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी SCERT के अधिकारी ने बताया कि नए कोर्स नाम साइंस ऑफ लिविंग होगा। इसमें छात्रों को माइंडफुलनेस और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज समेत अलग-अलग तरीके के योग और मेडिटेशन के बारे में बताया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि यह कोर्स किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में शिक्षा विभाग आर्टफिशियल इंटेलीजेंस पर फोकस कर रहा है, जिसके लिए नए कोर्स जोड़े जा रहे हैं।

ये पाठ्यक्रम भी होंगे शामिल

अधिकारी ने आगे बताया कि छात्रों को आगे बढ़ाने और तेजी से विकास के लिए नए पाठ्यक्रमों को सिलेबस में जोड़ा जा रहा है। साइंस ऑफ लिविंग कोर्स के जरिए बच्चों को योग के बारे में सिखाया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर न्यू एरा ऑफ एंटरप्रेन्योरल इकोसिस्टम एंड विजन यानी एनईवी कोर्स को भी सिलेबस में शामिल किया जाएगा। इसमें छात्रों को बिजनेस से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानने और समझने को मिलेगा।

इतना ही नहीं छात्रों के लिए राष्ट्रनीति नाम का एक नया प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। इसमें उन्हें लोकतंत्र, शासन, सक्रिय नागरिकता और नीति निर्माण का प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाएगा।

दिल्ली में खुलेंगे सीएम श्री स्कूल

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। राजधानी दिल्ली में पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर सीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।

साथ ही सरकार पंडित मदनमोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन की शुरुआत करने जा रही है, जिसके लिए 21 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। बता दें कि इस मिशन के तहत कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नीट और सीयूईटी की फ्री कोचिंग मिलेगी, सीएम रेखा गुप्ता ने इस संस्थान से MOU किया साइन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story