Logo
election banner
NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी(NEET UG) के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ा दी है। पहले उम्मीदवारों के पास 9 मार्च तक का समय था।

NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी (NEET UG 2024) के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन भर सकते हैं। एनटीए ने उम्मीदवारों को नीट यूजी के लिए आवेदन करने के लिए 16 मार्च तक का समय दिया है।

परीक्षा की तारीख और शिफ्ट का समय
NEET UG 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 3 घंटे 20 मिनट का होगा। ये एक ही शिफ्ट यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 मिनट तक आयोजित की जाएगी। बता दें, रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाएगा।

आयु सीमा और फीस 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 1700 रुपये, EWS और OBC के लिए 1600 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 1000 रुपये देने होंगे।

ऐसे करें NEET UG 2024 का रजिस्ट्रेशन

  • रजिस्ट्रेशन के लिए neet.ntaonline.in पर लॉगिन करें।
  • यहां NEET रजिस्ट्रेशन विंडो दिखेगी, इस पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर पर्सनल और एकेडमिक डिटेल भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भरें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • पेज को डाउनलोड करके सेव कर लें।
5379487