NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस काउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; यहां चेक करें डॉक्यूमेंट्स लिस्ट 

NEET MDS 2025
X
NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है और यह काउंसलिंग तीन राउंड में होगी। छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन के लिए होने चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स।

NEET MDS Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमिटि MCC ने 1 जुलाई से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र नीट एमडीएस परीक्षा पास कर चुके वह आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है। काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक भरे जाएंगे।

काउंसलिंग के राउंड 1
काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 01 जुलाई से 07 जुलाई तक होगें और पेमेंट की आखिरी तारीख भी 7 जुलाई है। वहीं चॉइस फिलिंग एड़ सॉलिंग की तारीख 2 जुलाई से 7 जुलाई होगें। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 8 जुलाई से 9 जुलाई के बीच होगी और इस का रिजल्ट 10 जुलाई को घोषित होगा।

नीट एमडीएस 2024 के लिए शेड्यूल

  • पहला काउंसलिंग राउंड 1 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगा। जॉइन करने के लिए आखिरी तारीख 17 जुलाई है।
  • दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 22 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। जॉइन करने के लिए आखिरी तारीख 7 अगस्त है।
  • तीसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी। जॉइन करने के लिए आखिरी तारीख 28 अगस्त है।
  • स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए छात्रों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स के जरूरत होगी। छात्रों के पास 2024 नीट एमडीएस स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, क्वालीफाइंड एग्जाम सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज मार्कशीट, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और गवर्नमेंट आईडी प्रूफ होना चाहिए।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 10 जुलाई को आएगा
नीट एमडीएस 2024 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 10 जुलाई को आएगा। जिन उम्मीदवारों को सीट दी जाएगी, उन्हें आवंटित किए हुए कॉलेज में 11 से 17 जुलाई तक जाना होगा। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story