NCHMJEE 2024: एनसीएचएमजेईई परीक्षा की Final Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड

MCAER PG CET 2024
X
MCAER PG CET 2024
NCHMJEE Final Answer Key 2024 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट (NCHMJEE) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2024 के लिए अंतिम आंसर- की जारी कर दी है।

NCHMJEE Final Answer Key 2024 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट (NCHMJEE) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2024 के लिए अंतिम आंसर- की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- exams.nta.ac.in/NCHM. पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

मई में हुई थी एग्जाम
बता दें, एनसीएचएम जेईई परीक्षा 11 मई, 2024 को देश भर के 99 शहरों और 121 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। अनंतिम उत्तर कुंजी 23 मई, 2024 को जारी हुई थी और 25 मई तक आपत्तियां मांगी गई थीं। वैध आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई है।

टाई-ब्रेकर नियम
NCHMJEE 2024 के अंग्रेजी अनुभाग में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रैंकिंग में प्राथमिकता होगी। यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के NCHMCT JEE और अंग्रेजी दोनों में समान अंक मिले हैं, तो एग्जाम के सेवा योग्यता अनुभाग में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक प्रदान की जाएगी। यदि उपरोक्त मानदंडों पर विचार करने के बाद भी टाई बनी रहती है, तो पुराने अभ्यर्थी को उच्च रैंक दी जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- Exams.nta.ac.in/NCHM. पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर जाएं।
  • अंतिम आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • NCHMJEE Final Answer Key स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • अब इसे डाउनलोड कर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story