MP Nursing Exam 2024: नर्सिंग छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल

MP Nursing Exam 2024
X
MP Nursing Exam 2024
MP Nursing Exams Date: CBI की जांच में प्रदेश के कुल 364 नर्सिंग कॉलेज में गड़बड़ी होने की शिकायत हुई थी। तब सीबीआई ने 308 कॉलेजों की जांच की थी। वहीं 56 कॉलेज में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। 308 में से 169 नर्सिंग कॉलेजों को क्लीन चिट दे दी गई है। जिसकी परीक्षा अप्रैल में होगी।

MP Nursing Exams Date: मध्यप्रदेश के नर्सिंग छात्रों के लिए अच्छी खबर है। करीब 4 साल बाद नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षाएं होने जा रही हैं। इसके लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। CBI जांज में सही पाए गए 169 कॉलेजों के स्टूडेंट्स इस साल अप्रैल में एग्जाम दे सकेंगे।

कब से शुरू होगी परीक्षा
बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 2020-21 बैच की परीक्षा 19 अप्रैल, वहीं, बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर 2019-2020 की परीक्षा 25 अप्रैल, पीबी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 2020-21 की परीक्षा 23 अप्रैल और एमएससी नर्सिंग 2020-21 प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी।

MP Nursing Exam 2024

हजारों स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में
बता दें, प्रदेश के कुल 364 नर्सिंग कॉलेज में गड़बड़ी होने की शिकायत हुई थी। तब सीबीआई ने 308 कॉलेजों की जांच की थी। वहीं 56 कॉलेज में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। 308 में से 169 नर्सिंग कॉलेजों को क्लीन चिट दे दी गई है। जबकि 65 कॉलेज में अनियमितता मिली वहीं, 74 नर्सिंग कॉलेजों में कम अनियमितता पाई गई। इस तरह कुल 139 नर्सिंग कॉलेज सीबीआई जांच में अयोग्य पाए गए हैं। ऐसे में इन कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब 12 हजार छात्रों का भविष्य अधर में है।

हाईकोर्ट में अयोग्य घोषित हुए कॉलेजों ने रखा पक्ष
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अयोग्य घोषित हुए कॉलेज के छात्रों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। दायर याचिका में कहा गया है कि सरकार ने नियमों की अनदेखी कर मान्यता दी, तो इसकी सजा हम लोगों को क्यों भुगते?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story