शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: अब स्कूलों में सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी, आदेश जारी

Education Department
X
Education Department
अब स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ का चारित्रिक और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा।

भोपाल(संजीव सक्सेना)। अब स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ का चारित्रिक और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा केंद्र ने सभी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी
जारी निर्देशों में कहा गया है कि वर्तमान परिवेश में मासूम बच्चों के साथ जो निंदनीय घटनाएं हो रही हैं, उनको देखते हुए यह आवश्यक है कि आपके विद्यालय में यह सुनिश्चित करें कि कार्यरत सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षिणक स्टाफ का चारित्रिक एवं पुलिस वेरिफिकेशन किया गया हो।

mp news
आदेश।

अगर कोई स्टाफ में शिक्षक, गेम्स टीचर, केयर टेकर कम्पयूटर आपरेटर आदि गैर शैक्षणिक स्टाफ यथा गार्ड, सफाई कर्मी, माली, बस ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, विद्युतकर्मी आदि का पुलिस वेरिफिकेशन, चारित्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया गया हो। अगर कोई वगैर सत्यापन के कार्यरत है, तो तुरंत दो दिन में कराया जाए।

किसी भी स्थिति में ऐसे किसी भी व्यक्ति को जिसका चारित्रिक रिकार्ड ठीक नहीं हो या अपराधिक प्रवृति का कोई रिकॉर्ड रहा हो उसे शाला के किसी कार्य में संलग्न न करें। यह सुनिश्चित कर उक्त आशय का एक प्रमाण पत्र इस कार्यालय में बीआरसीसी के माध्यम से दो दिन में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story