MP Board Exam: एमपी बोर्ड 10-12वीं परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, 15 अप्रैल तक जारी होगा रिजल्ट

MP Board 10th Paper Leak
X
कक्षा 10वीं के हिन्दी का पेपर टेलीग्राम पर वायरल
MP Board Exam Copy Check: एमपी बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया हैं। इस बार 17 लाख परीक्षार्थियों की बोर्ड कॉपी चेकिंग के लिए 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

MP Board 10th, 12th Evaluation 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। आज, 22 फरवरी से पूरे राज्य में बने मूल्यांकन केंद्रों पर एमपी बोर्ड एग्जाम 2024 की कॉपियों की चेकिंग का काम शरू कर दिया गया है। एमपी बोर्ड इवैल्युएशन प्रॉसेस 2024 में जिन शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है उनकी संख्या करीब 25 हजार है। इन्हें मिलकर क्लास 10th, 12th की करीब 17 लाख कॉपियां जांचनी हैं।

टीचर को गलती की मिलेगी सजा
इसमें भी मध्यप्रदेश सरकार और एमपी बोर्ड ने सख्ती बरती है। एमपी बोर्ड आंसरशीट इवैल्युएशन गाइडलाइन के तहत कॉपी चेकिंग में गलती करने वाले टीचर्स को सजा मिलेगी। अगर उन्होंने मूल्यांकन में गलती जैसें नंबर कम या ज्यादा दिए, तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। जितने भी नंबर कम या ज्यादा होंगे, उनके लिए हर एक नंबर पर मूल्यांकन फीस में से 100 रुपये काट लिए जाएंगे।

बोर्ड कॉपी चेक करने वालों को कितने रुपए मिलेंगे?
एमपीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं कॉपी चेकिंग ड्यूटी में लगे शिक्षकों को प्रति कॉपी पैसे दिए जाएंगे। जो टीचर एमपी बोर्ड 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे, उन्हें हर कॉपी के लिए 15 रुपये दिए जाएंगे। जबकि 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को हर आंसर शीट के लिए 16 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 डेट
लोकसभा चुनाव से पहले एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा का लक्ष्य रखा है। इसलिए पूरी परीक्षा खत्म होने का इंतजार किए बिना मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी को और एमपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम 5 मार्च को खत्म होंगी। सब तय शेड्यूल के अनुसार हुआ तो एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 का ऐलान 15 अप्रैल तक कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story