MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

MP Board 10th-12th Result 2025
X
MP Board 10th-12th Result 2025
बोर्ड सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेशभर के 52 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच तेजी से चल रही है और अब तक लगभग 60% कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है।

MP Board Result 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। अब लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम (MP Board Result 2024) का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक अहम जानकारी सामने आई है जो सभी स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी है।

60 फीसदी कॉपियां चेक
बोर्ड सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेशभर के 52 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच तेजी से चल रही है और अब तक लगभग 60% कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना जताई जा रही है कि मई के पहले सप्ताह में MP Board Result 2024 घोषित कर दिया जाएगा।

एक ही शिफ्ट में हुई थी एग्जाम
इस साल की 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से एक ही शिफ्ट (सुबह 9 बजे से 12 बजे तक) में आयोजित की गई थी। कुल 16,60,252 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से कक्षा 10वीं में 9,53,777 और कक्षा 12वीं में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें सिर्फ भोपाल में ही 103 सेंटर थे।

ऐसे कर सकेंगे चेक

  • एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresult.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर परिणाम से संबंधित लिंक दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करें।
  • कक्षा 10वीं के परिणाम वाले लिंक के ऊपर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर सहित अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें।
  • सबमिट करते ही एमपी बोर्ड 10th का रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
  • परिणाम चेक करने के बाद अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story