MCU ADMISSION 2024: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं Apply

PSSSB JE Civil result
X
PSSSB JE Civil result
MCU ADMISSION 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दिया है। अब एडमिशन के लिए कैंडिडेट 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

MCU ADMISSION 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दिया है। अब एडमिशन के लिए कैंडिडेट 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस बार उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। आवेदन करने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

छात्र इन कैंपस में ले सकेंगे एडमिशन
MCU का मेन कैंपस भोपाल के बिशन खेड़ी में है। वहीं इसका दूसरा कैंपस रीवा में संचालित हो रहा है। इसके अलावा खंडवा और दतिया के कैंपस में भी एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि रीवा कैंपस में पत्रकारिता और कंप्यूटर डिप्लोमा के 10 से अधिक कोर्स संचालित हैं। छात्र आवेदन करने के लिए एमसीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.mcu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
MCU में ऐसे छात्र एडमिशन ले सकते हैं जो 12वीं पास कर चुके हैं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है। यहां पर पोस्ट ग्रेजुएशन, अंडर ग्रेजुएशन, पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होती है।

ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से होगा एडमिशन
आवेदन करने वाले स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल उन्हें ऑनलाइन इंटरव्यू देना होगा। इसके बाद कक्षा 12 की मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर एक कॉमन मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसी लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। बता दें, इंटरव्यू की प्रक्रिया जून के आखरी सप्ताह में आयोजित होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story