Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक SSLC Exam 3 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Karnataka SSLC Result 2024
X
Karnataka SSLC Result 2024
Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने सोमवार को एसएसएलसी परीक्षा 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने सोमवार को एसएसएलसी परीक्षा 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे इसे karresults.nic.in पर देख सकते हैं। कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 3 परिणाम की चेक करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा।

SSLC परीक्षा 2, जून में हुई थी आयोजित
SSLC परीक्षा 2, 14 से 21 जून तक हुई थी, इसका रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया गया था। कर्नाटक SSLC एग्जाम 2 के लिए कुल 2,23,293 छात्र भाग लिए थे, जिनमें से 69,275 पास हुए. पास प्रतिशत 31.02 प्रतिशत रहा।

9 मई को घोषित हुआ रिजल्ट
बता दें, वार्षिक SSLC (परीक्षा 1) का रिजल्ट 9 मई को घोषित हुआ था. उस परीक्षा में पास प्रतिशत 73.40 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 8,59,967 छात्र भाग लिए थे, जिनमें से 6,31,204 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। परीक्षा 25 मार्च 6 अप्रैल, 2024 तक चली थी।

ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार को karresults.nic.in पर जाना होगा।
  • अब रिजल्ट लिंक 'SSLC 2024 परीक्षा - 3 परिणाम' के रूप में दिखाई देगा।
  • इसके बाद लॉगिन से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब जानकारी दर्ज करने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका SSLC परीक्षा 3 स्कोरकार्ड दिखने लगेगा।
  • अंत में रिजल्ट चेक करने के बाद, रिजल्ट डाउनलोड करें।
  • इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story