JEE Main 2025: जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर की में कई गलतियां', छात्रों की आलोचना पर NTA ने दी सफाई

SRMJEEE 2025
X
SRMJEEE 2025
NTA ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "एनटीए अनंतिम उत्तर कुंजी को लेकर हर चुनौती पर गंभीरता से विचार करता है।

JEE Main 2025 सत्र 2 की उत्तर कुंजी को लेकर सोशल मीडिया और कोचिंग सर्कल में इन दिनों काफी हलचल है। 11 अप्रैल को जारी की गई अनंतिम उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट में कथित विसंगतियों को लेकर कई छात्र और विशेषज्ञ NTA पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन अब परीक्षा एजेंसी NTA ने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात सामने रखी है। एनटीए ने कहा है कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रक्रिया का पालन करते हैं और हर आपत्ति को गंभीरता से लेते हैं।

NTA का जवाब: "हर चुनौती को गंभीरता से लेते हैं"
NTA ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "एनटीए अनंतिम उत्तर कुंजी को लेकर हर चुनौती पर गंभीरता से विचार करता है।" एजेंसी ने बताया कि जैसे ही उत्तर कुंजी जारी की जाती है, छात्रों को उनके रिकॉर्डेड उत्तरों तक पहुंच दी जाती है ताकि वे अपनी उत्तर कुंजी से मिलान कर सकें।

छात्रों की शिकायतें
कई छात्रों ने रिपोर्ट किया है कि उनकी रिस्पॉन्स शीट में उत्तर अधूरे दिखाए गए हैं या फिर गलत तरीके से चिह्नित हैं। वहीं, कुछ कोचिंग संस्थानों ने भी उत्तर कुंजी में संभावित त्रुटियों की बात कही है।

NTA की सफाई – “ये केवल अनंतिम उत्तर कुंजी है”
एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभी जो उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई गई है, वो केवल "अनंतिम" (provisional) है। अंतिम उत्तर कुंजी की जांच के बाद ही अंतिम स्कोर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अभी किसी भी नतीजे पर न पहुंचें और अफवाहों या सोशल मीडिया की भ्रमित करने वाली पोस्ट्स से दूरी बनाकर रखें।

17 अप्रैल को जारी होगा परिणाम
JEE Main 2025 सत्र 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने उत्तर कुंजी में आपत्तियां दर्ज की हैं, उन्हें अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर मूल्यांकन परिणाम मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story