Logo
JEE Main 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं।

JEE Main 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारत के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों के 15 शहरों में भी आयोजित होगी। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

परीक्षा तिथियाँ और शेड्यूल
जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र में बीई/बीटेक और बीआर्क/बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं।

बीई/बीटेक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शेड्यूल:

  1. 2, 3, 4, 7 अप्रैल
  2. सुबह सत्र: 9:00 AM – 12:00 PM
  3. दोपहर सत्र: 3:00 PM – 6:00 PM
  4. 8 अप्रैल
  5. एकल सत्र: 3:00 PM – 6:00 PM
  6. बीआर्क/बीप्लानिंग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शेड्यूल:
  7. 9 अप्रैल
  8. एकल सत्र: 9:00 AM – 12:30 PM

महत्वपूर्ण तिथियाँ
जेईई मेन 2025 (सेशन 2) का एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि: 29 मार्च 2025 है। 

परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ सुझाव

  1. समय प्रबंधन: परीक्षा की तैयारी के दौरान टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें।
  2. मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें: यह आपकी गति और सटीकता बढ़ाने में मदद करेगा।
  3. अभ्यास करें: महत्वपूर्ण विषयों और कांसेप्ट्स को नियमित रूप से दोहराएं।
  4. स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ: नींद पूरी लें और संतुलित आहार का सेवन करें।
     
5379487