JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन की डेट बदली, अब इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; जानें अपडेट्स

JEE Advanced 2024
X
JEE Advanced 2024
JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Advanced  2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट में  संशोधन किया है।

JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट में संशोधन किया है। जारी नोटिफ्केशन के अनुसार जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल को शुरू की जाएगी। वहीं, आवेदन करने की लास्ट डेट 7 मई है। बता दें, पहले आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक की गई थी, जिसे अब बदला दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी संशोधित डेट चेक क सकते हैं।

इस तारीख से शुरू होगा आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के लिए पंजियन और आवेदन 27 अप्रैल से 07 मई, 2024 के बीच होगा। आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को jeeadv.ac.in पर जाना होगा।

इस माह होगी परीक्षा
आईआईटी मद्रास के मुताबिक, परीक्षा में लोकसभा चुनाव का असर नहीं पड़ेगा। परीक्षा पहले से तय डेट के मुताबिक ही होगी। प्रवेश परीक्षा रविवार, 26 मई होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर 1 पहली पाली में, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं, पेपर 2 दूसरी पाली में, दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
बता दें, जेईई एडवांस्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 10 मई (शाम 5 बजे)तक है। एडमिट कार्ड 17 मई को सुबह 10 बजे जारी होगा। उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं की प्रतियां 31 मई को परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित होंगी। अनंतिम आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी।

उम्मीदवार 2 जून को सुबह 10 बजे से 3 जून को शाम 5 बजे तक अनंतिम कुंजी पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2024 का परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी 9 जून को जारी की जाएगी। उसके बाद, संयुक्त सीट आवंटन (जोसा) और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी 2024) के माध्यम से आईआईटी काउंसलिंग के लिए आवेदन शुरू होगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story