ICSI CSEET Result Nov 2024: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर सेशन का रिजल्ट icsi.edu पर जारी; ऐसे करें डाउनलोड

ICSI CSEET Result Nov 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ओर से ICSI CSEET Result Nov 2024 घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपन स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस डेट को हुई थी परीक्षा
बता दें कि नवंबर सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 9 एवं 11 नवंबर 2024 तक किया गया था। परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिससे उम्मीदवार घर बैठे परीक्षा दे सकते थे। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना अनिवार्य है।
रिजल्ट के साथ ई-मार्क्स स्टेटमेंट भी होगा उपलब्ध
आईसीएसआई की ओर से नतीजों को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके मुताबिक रिजल्ट घोषित घोषणा होते ही अभ्यर्थी तुरंत ही ई-रिजल्ट- मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर पाएंगे। ICSI की तरफ से उन्हें इसकी फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी।
ICSI CSEET रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर लेटेस्ट @आईसीएसआई-स्टूडेंट्स सेक्शन में जाएं।
- यहां पर CSEET नवंबर 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना लॉगिन विवरण (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। इसे ध्यान से जांचें और डाउनलोड कर लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS