ICAI Exam Schedule 2024: सितंबर में होने वाली आईसीएआई सीए Inter फाउंडेशन एग्जाम की डेट जारी; जानें कब होगी परीक्षा

PSSSB JE Civil result
X
PSSSB JE Civil result
ICAI CA Inter, Foundation September 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा 13, 15, 18, 24 सितंबर को होगी।

ICAI CA Inter, Foundation September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 01 मई को बंद कर दिया गया था। बता दें, आईसीएआई सीए सितंबर 2024 परीक्षा 12 से 23 सितंबर के बीच आयोजित होगी।

ICAI के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार, स्थानीय निकायों द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, लेकिन परीक्षा समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

परीक्षा तिथियां
बता दें, आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा 13, 15, 18, 24 सितंबर को होगी। सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा चार्टर्ड के विनियमन 28 एफ के तहत परिषद द्वारा अधिसूचित योजना में निहित पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी।

सीए इंटर 2024 शेड्यूल
दूसरी ओर, सीए इंटर परीक्षा 2024 12 से 23 सितंबर के बीच होने वाली है। उम्मीदवार नीचे सितंबर के लिए सीए इंटर 2024 शेड्यूल देख सकते हैं

समूह परीक्षा की डेट
समूह 1 12, 14, 17 सितंबर
समूह 2 19, 21 और 23 सितंबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story