CA Exam 2024: सीए इंटर और फाइनल एग्जाम की रिवाइज्ड डेट घोषित, यहां देखें नोटिस

CA May Exam 2024
X
CA May Exam 2024
संशोधित तिथि के अनुसार, ग्रुप 1 इंटरमीडिएट परीक्षा 3, 5 और 9 मई, 2024 को और ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी।  ग्रुप 1 की अंतिम परीक्षा 2, 4 और 8 मई, 2024 को आयोजित होगी।

CA Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार 19 मार्च को आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल मई 2024 के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2024 परीक्षा में भाग ले रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित तारीखों को चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को ICAI की icai.org पर जाना होगा।

संशोधित तिथि के अनुसार, ग्रुप 1 इंटरमीडिएट परीक्षा 3, 5 और 9 मई, 2024 को और ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्रुप 1 की अंतिम परीक्षा 2, 4 और 8 मई, 2024 को आयोजित होगी। बता दें कि ICAI सीए इंटर और फाइनल मई परीक्षाएं पहले जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, 2 से 13 मई को आयोजित की गई थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव, 2024 के मद्देनजर इन्हें रीशेड्यूल्ड किया गया है।

पुराना शेड्यूल जानिए
बता दें कि पुराने शेड्यूल के मुताबिक, इंटर ग्रुप 1 की एग्जाम 3, 5 और 7 मई को आयोजित होनी थी। वहीं, ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 13 मई को आयोजित होनी थी। इसके अलावा, सीए फाइनल ग्रुप 1 के लिए 2, 4 और 6 मई को एग्जाम था। ग्रुप 2 8, 10 और 12 मई को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।

ऐसे नई तारीखें देखें
अभ्यर्थी को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर मौजूद ICAI CA मई 2024 री-शेड्यूल लिंक पर क्लिक कर दें।
अब अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज open होगा।
इस पेज पर डेट चेक करें।
अब पेज को डाउनलोड कर लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story