HPBOSE 12th Result 2025: कब आएगा हिमाचल 12वीं बोर्ड का रिजल्ट? यहां जानिए पूरी जानकारी

HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने अभी तक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की डेट और टाइम की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर करेगा। सभी स्ट्रीम्स - साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
बता दें, वर्ष 2024 में रिजल्ट 29 अप्रैल को आया था, जिसमें 73.76% स्टूडेंट्स पास हुए थे। उस साल 85,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 63,092 पास हुए थे। टॉप 10 मेरिट लिस्ट में 41 छात्रों का नाम था, जिनमें 30 छात्राएं थीं। वहीं, 2023 में रिजल्ट 20 मई को आया था, और तब 79.74% पास प्रतिशत रहा था। उस साल टॉपर्स थे - तरनिजा शर्मा (आर्ट्स), ओजस्विनी उपमन्यु (साइंस) और वृंदा ठाकुर (कॉमर्स)।
मार्च में हुई थी परीक्षा
इस साल की 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से 29 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। शुरुआत इकोनॉमिक्स से हुई और अंत डांस (कथक/भरतनाट्यम) से हुआ।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
- HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
- होमपेज पर 'HPBOSE 12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल्स भरनी होंगी
- सबमिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें
- रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
