GSEB Supplementary Exam : गुजरात 10वीं- 12वीं पूरक परीक्षाओं की डेट जारी, जानें ताजा अपडेट

Maharashtra MSBSHSE Board 10th Result 2024
X
Maharashtra Board 10th Result 2024 OUT
GSEB SSC, HSC Supplementary Exam 2024: गुजरात शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा का टाइम टेवल जारी कर दिया है। GSEB SSC Supplementary Exam 24 जून से 4 जुलाई के बीच आयोजित होगी।

GSEB SSC, HSC Supplementary Exam 2024: गुजरात शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा का टाइम टेवल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार पूरक परीक्षा में शामिल हो रहे है, वे आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org. के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

इस डेट को होगी एग्जाम
बता दें, GSEB SSC Supplementary Exam 24 जून से 4 जुलाई के बीच आयोजित होगी, जबकि गुजरात बोर्ड HSC Supplementary Exam विज्ञान स्ट्रीम के लिए 24 जून से 3 जुलाई के बीच आयोजित होगी। जीएसईबी कक्षा 12वीं सामान्य और व्यावसायिक स्ट्रीम की परीक्षा 3 से 6 जुलाई तक होगी।

दो खंडों में होगी परीक्षा
HSC 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा दो खंडों में होगी। जहां खंड ए में कुल 50 अंकों के 50 एमसीक्यू होंगे, वहीं, खंड बी में कुल 50 अंकों के वर्णनात्मक सवाल होंगे। परीक्षा 3 घंटे की होगी। बोर्ड ने उम्मीदवारों को पहले दिन परीक्षा से आधा घंटा पहले उपस्थित होने को कहा है।

दूसरी ओर, GSEB एसएससी पूरक परीक्षा 80 नंबर की होगी, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर परीक्षा 30 अंकों की होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी, जहां छात्रों को पहले 15 मिनट तक पढ़ने का समय रहेगा। वोकेशनल परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story