Flipkart Scholarship: आप भी बनना चाहते हैं इंजीनियर? फ्लिपकार्ट दे रहा 50 हजार की स्कॉलरशिप; ऐसे करें आवेदन

Flipkart Foundation Scholarship, Flipkart Scholarship Program, Scholarship Scheme
X
Flipkart Scholarship: आप भी बनना चाहते हैं इंजीनियर? फ्लिपकार्ट दे रहा स्कॉलरशिप; ऐसे करें आवेदन।
Flipkart Foundation Scholarship: किराना दुकानदारों के बच्चों के लिए फ्लिपकार्ट ने स्कॉलरशिप शुरू की है। 12वीं पास छात्रों को 50 हजार की मदद दी जाती है।

Flipkart Foundation Scholarship: फ्लिपकार्ट फांउडेशन ने किराना दुकानदारों के प्रतिभाशाी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इसके जरिए उन्हें 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। 12वीं पास वह छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जो साइंस, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।

Scholarship के लिए जरूरी शर्तें
फ्लिपकार्ट फांउडेशन के स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए छात्रों सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। माता-पिता किराना स्टोर के मालिक (KSO) हों और बेटे को 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक मिले हों। परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से अधिक न हो।

चयनित छात्रों को मिलेगी फिक्स राशि
फ्लिपकार्ट फांउडेशन चयनित छात्रों को स्कॉलरशिप के तौर पर 50 हजार रुपए फिक्स्ड अमाउंट देगा। छात्र इस राशि को ट्यूशन फीस, एग्जामिनेशन फी, हॉस्टल, बुक, स्टेशनरी, यात्रा, डेटा, भोजन और आवास पर खर्च कर सकता है।

यह डाक्यूमेंट्स अनिवार्य

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कॉलेज/संस्था प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र)
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • परिवार आय प्रमाण (ITR, वेतन पर्ची, आय प्रमाण पत्र)
  • किराना स्टोर मालिक का प्रमाण (दुकान और स्थापना पंजीकरण, GST पंजीकरण आदि
  • पहचान प्रमाण (PAN कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शैक्षिक खर्चों की भुगतान रसीदें छात्र का बैंक पासबुक

कैसे आवेदन करें

  • Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
  • 'फ्लिपकार्ट फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2024-25' आवेदन पत्र पृष्ठ पर भेजा जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया के लिए 'Start Application' बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी फिल करें।
  • अब मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • Terms and Conditions स्वीकार करें और Preview पर क्लिक करें।
  • भरी गई जानकारी सही है तो सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story