CUET UG 2024 Registration: आज शाम से खुलेगी सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो; यहां देखें अप्लाई करने का आसान तरीका

CUET PG 2024 Exam
X
CUET PG 2024
CUET UG 2024 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया आज शाम से शुरू हो जाएगी।

CUET UG 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शाम से शुरू हो जाएगी। यूजीसी के चेयरमैन जगदेश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी परीक्षा
इस साल एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 (CUET UG 2024) 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित किया जायेगा। वहीं परीक्षा परिणाम लास्ट पेपर के तीन हफ्ते के भीतर घोषित किए जायेंगे। बता दें कि 2023 में सीयूटीई यूजी 21 मई से 23 जून तक कई चरणों में आयोजित किया गया था।

13.95 लाख छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन
पिछले साल कुल 13.95 लाख छात्रों ने सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें 6.51 लाख महिला उम्मीदवार और 7.48 लाख पुरुष उम्मीदवार थे। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पूरे भारत में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जायेगी।

CUET UG 2024 परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट CUET-UG पर जाएं।
  • होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • OTP डालकर लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story