CISCE ने बदला 11वीं-12वीं का सिलेबस! स्टूडेंट्स अभी चेक करें नया पाठ्यक्रम

CISCE: अगर आप या आपके बच्चे CISCE बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) ने कक्षा 11वीं और 12वीं के महत्वपूर्ण विषयों का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। छात्र, अभिभावक और शिक्षक अब इस नए सिलेबस को CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं।
किस क्लास का कौन-सा सिलेबस बदला है?
बोर्ड के अनुसार, ये बदलाव निम्न कक्षाओं के लिए लागू हैं। कक्षा 11 – ISC अकादमिक वर्ष 2024-25 और कक्षा 12 – ISC बोर्ड परीक्षा 2025 का सिलेबस बदला है। संशोधित पाठ्यक्रम 'Library (Publications)' टैब में उपलब्ध है। CISCE ने सभी स्कूल प्रिंसिपल्स को निर्देश दिया है कि वे इस जानकारी को सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों तक जल्द से जल्द पहुंचाएं, ताकि शैक्षणिक योजना सही तरीके से की जा सके।
सिलेबस में बदलाव क्यों किया गया है?
CISCE का उद्देश्य अपने कोर्स को वर्तमान शिक्षा प्रणाली और अकादमिक मानकों के अनुरूप बनाना है। बदलते दौर में शिक्षा की जरूरतें भी बदल रही हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह सिलेबस अपडेट किया गया है। सभी छात्र-छात्राएं तुरंत official वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड करें और उसी के अनुसार पढ़ाई शुरू करें।
एग्ज़ाम्स और रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?
बता दें, ICSE (कक्षा 10) की परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त हो गईं। और ISC (कक्षा 12) की परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म हुईं। रिजल्ट मई 2025 में घोषित किया जाएगा, जिसे केवल cisce.org पर ही देखा जा सकेगा।
सुधार परीक्षा का नया विकल्प
इस साल छात्रों के लिए एक और बड़ी राहत है। अब ICSE और ISC दोनों वर्गों के छात्र एक ही साल में अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा (Improvement Exam) दे सकेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS