CGSOS Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किया 10वीं, 12वीं परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें

CGSOS Board Exam 2024
X
CGSOS Board Exam 2024
CGSOS Board Exam 2024: ओपन स्कूल के अलावा, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रेग्यूलर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है।

CGSOS Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च में होंगी। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट https://sos.cg.nic.in/ पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं।

इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
बता दें, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च को प्रारंभ हो सकेंगी और 3 अप्रैल, 2024 को समाप्त होंगी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च को शुरू होगी जो 6 अप्रैल, 2024 को खत्म होंगी। दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। इसके लिए छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी ले सकते हैं।

टाइमटेबल ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले स्टूडेंट्स को CGSOS की आधिकारिक वेबसाइट https://sos.cg.nic.in/ पर जाना होगा।
इसके बाद, होम पेज पर दिख रहे CGSOS Board Exam 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 डेटशीट पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार 10वीं, 12वीं की डेटशीट देख सकते हैं।
इसके बाद, पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रेग्यूलर एग्जाम की डेटशीट जारी
ओपन स्कूल के अलावा, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रेग्यूलर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी टाइमटेबल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी।10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 23 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story