Logo
CGSOS 10th, 12th Results 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (सीजीएसओएस) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

CGSOS 10th, 12th Results 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (सीजीएसओएस) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 10वीं, 12वीं दोनों बोर्ड के परिक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। जो छात्र सीजीएसओएस परीक्षा में भाग लिए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in. के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

मार्कशीट जारी
बता दें, छात्रों को बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन करना होगा। इसके लिए रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। छात्र अपना परिणाम Results.cg.nic.in पर भी देख सकते हैं। परीक्षा प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ बोर्ड ओपन स्कूल मार्कशीट भी जारी कर दी है। CGSOS मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, वर्ष और सत्र सहित परीक्षा के संबंधित विषय-वार अंक, प्राप्त कुल अंक, ग्रेड या डिवीजन और कोई टिप्पणी जैसे विभिन्न विवरण देने होंगे।

33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य
सीजीएसओएस ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 मार्च से शुरू की जो 03 अप्रैल, 2024 तक चली थी। वहीं, कक्षा 12वीं के लिए यह परीक्षा 09 मार्च से प्रारंभ की गई जो 06 अप्रैल, 2024 तक सीजी ओपन स्कूल परीक्षा के द्वारा आयोजित की गई थी। सीजीएसओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड 

  • छात्रों को  Result.cg.nic.in या sos.cg.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होमपेज पर लिंक पर क्लिक पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद रोल नंबर और कैप्चा डालकर रोल नंबर सबमिट करें।
  • CGSOS रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आखरी में रिजल्ट डाउनलोड कर रख लें। 
5379487