CGBSE Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां जारी, पूरी जानकारी सिर्फ यहां

Manipur 12th 2025
X
मणिपुर बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी
CGBSE Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया। परीक्षाएं 10-31 जनवरी 2025 के बीच होंगी। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।  

CGBSE Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। ये परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

CGBSE ने अपने आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक परीक्षा/प्रोजेक्ट कार्य केवल संबंधित संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए विषय शिक्षक और छात्र पहले से सूचित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी; यहां देखें क्लास 10 और 12 का शेड्यूल

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • परीक्षा की समयसीमा: प्रायोगिक परीक्षाएं केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की जाएंगी।
  • उपस्थित होना अनिवार्य: परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को किसी भी परिस्थिति में विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा व्यवस्था: प्रायोगिक परीक्षा बाह्य परीक्षक की उपस्थिति में ही वैध होगी।
  • उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग: पिछले वर्षों की अप्रयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा। कमी होने पर स्कूल स्थानीय स्तर पर समाधान करेंगे।
  • परिणाम रिपोर्टिंग: प्रैक्टिकल परीक्षा के अंकों की सूची पर बाह्य परीक्षक और प्राचार्य के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क

कैसे करें सीजीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा नोटिस डाउनलोड?

  • आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर "छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि" लिंक पर क्लिक करें।
  • PDF डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

सीजीबीएसई परीक्षा 2025 के लिए तैयारी कैसे करें?
प्रायोगिक परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए समय पर तैयारी शुरू करें। स्कूल द्वारा निर्धारित तिथियों और दिशा-निर्देशों का पालन करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story