CBSE ने स्कूलों को आखिरी मौका दिया है! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शुरू की गई LOC करेक्शन विंडो कल यानी 17 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी। जिन स्कूलों ने अभी तक अपने छात्रों की जानकारी में सुधार नहीं किया है, वे तुरंत- cbse.gov.in पर जाकर CAMC पोर्टल के ज़रिए बदलाव कर सकते हैं।
गलत डेटा देने वाले स्कूलों के लिए खास मौका
बोर्ड ने यह फैसला तब लिया जब कई स्कूलों ने गलत छात्र विवरण भेजे, जबकि CBSE ने पहले ही इसको लेकर कई बार चेतावनी दी थी। बाद में, इन स्कूलों ने खुद बोर्ड से करेक्शन की मांग की। इसी कारण CBSE ने एक औपचारिक करेक्शन विंडो खोलने का निर्णय लिया।
फरवरी में शुरू हुई थी परीक्षा
CBSE बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं, अब रिज़ल्ट का इंतजार है। कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चली थी। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक हुई। इस बार करीब 44 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें देश और विदेश के लगभग 8,000 स्कूल शामिल थे।
CBSE Class 10 & 12 Result 2025 जल्द होगा जारी
रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड देखना होगा।