CBSE की 10वीं बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलाव: 2026 से साल में दो बार होगी परीक्षा, जानें नया पैटर्न

CBSE 10th board exam will be held twice a year from 2026
X
CBSE 10th board exam
CBSE 10th board exam: सीबीएसई ने ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।

CBSE 10th board exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम करना और उन्हें सुधार का अतिरिक्त अवसर देना है।

क्या होगा नया पैटर्न?
नए नियमों के तहत CBSE साल में दो बार 10वीं की परीक्षा आयोजित करेगा। जिनमें पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 5 से 20 मई तक आयोजित किया जाएगा।

छात्र चाहें तो दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं और बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए दूसरा मौका ले सकते हैं।

अगले साल 26 लाख से अधिक छात्र देंगे 10वीं की परीक्षा
उम्मीद है कि 2026 में कक्षा 10 में लगभग 26.60 लाख छात्र और कक्षा 12 में लगभग 20 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।दोनों परीक्षाएं पूर्ण वर्तमान पाठ्यक्रम और पाठ्य-पुस्तकों पर आयोजित की जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story