प्लीज पास कर दीजिए सर, फेल हुई तो घरवाले शादी करा देंगे, Exam Copy में छात्रा ने लिखा इमोशनल नोट, तस्वीर वायरल

Bihar Board Exam 2024
X
Bihar Board Exam 2024
Bihar Board: अरजीत सिंह की कसम पास कर देना, बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों में मिले अजीबो-गरीब आंसर पढ़ लोट-पोट हो जाएंगे।

Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। मूल्यांकन किया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं में विद्यार्थियों ने सवालों के अजीबो-गरीब जवाब लिखे हैं। किसी ने उत्तर पुस्तिका में सवाल के जवाब में अरजीत सिंह का गाना लिख दिया है, तो कोई संता-बंता के चुटकुले लिख आए हैं। कई परीक्षार्थी ने तो अपनी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी तक लिख डाली हैं। इसके अलावा बहुत से परीक्षार्थियों ने अपनी परेशानी भी लिखा है। परीक्षकों के लिए संदेश लिखे हैं। इन संदेशों को पढ़कर परीक्षक मूल्यांकन हस कर लोट पोट हो रहे हैं।

Bihar Board Exam 2024

मैं फेल नहीं होना चाहती
इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि मुझे फेल मत करिएगा। मैं फेल होना नहीं चाहती हूं। मेरे दादा जी बहुत बीमार रहते हैं, वो चाहते हैं कि उनके रहते मेरी शादी हो जाए, लेकिन मैं पढ़ना चाहती हूं। अगर फेल हुई तो घर वाले शादी कर देंगे। मां ने कहा है कि अगर 80 प्रतिशत नंबर आ गए तो वो आगे की पढ़ाई करने देंगी।

मेरी मां बीमार है, मेरे फेल होने का गम बर्दाश्त नहीं कर सकेगी
एक हाईस्कूल के परीक्षार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में भावुक संदेश लिखा है। परीक्षार्थी ने लिखा है कि मां बीमार है। कड़ी मेहनत से मुझे पढ़ा रही है, लेकिन मैंने पढ़ाई नहीं की है। प्लीज सर मुझे कैसे भी करके पास कर देना। मेरे फेल होने का गम मां बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

आपको अरजीत सिंह की कसम
इंटर के ही एक छात्र ने प्रश्नों के जवाब में बड़ा फनी जवाब दिया है। उन्होंने गायक अरजीत सिंह के गाने लिख दिए हैं। छात्र ने आशिकी फिल्म का गाना लिखा, तुम ही हो, मेरी आशिकी बस तुम ही हो गाना पूरा लिख डाला है। छात्र ने यह भी लिखा है कि आपको अरजीत सिंह की कसम है... पास कर देना। छात्र ने आगे लिखा- बहुत याद करने की कोशिश की लेकिन याद ही नहीं हो रहा था। क्या करूं, क्या करूं... मैं मर जाऊं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story