Logo
election banner
Bihar Board 12th Result: पिछले साल कुल कुल 83.7 फीसदी छात्रों ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास की थी। 12वीं आर्ट्स, काॅमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे एक साथ 21 मार्च को घोषित हुए थे।

Bihar Board 12th Result Date: बिहार बोर्ड ने कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। अब बीएसईबी नतीजे जारी करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। नतीजे घोषित होने के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, पिछली बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी हुआ था।  

मार्च लास्ट में घोषित होंगे परिणाम
बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी तक हुई थी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं के परीक्षा परिणाम मार्च 2024 के लास्ट तक घोषित हो सकेंगे। BSEB रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।  

पिछली बार इतने हुए थे पास 
बता दें, पिछले साल कुल कुल 83.7 फीसदी छात्रों ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास की थी। 12वीं आर्ट्स, काॅमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे एक साथ 21 मार्च को घोषित हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 17 फरवरी के बीच हुई थी। 

यह है पासिंग क्राइटेरिया
इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 33 फीसदी नंबर लाने होंगे। वहीं, भाषा में पासिंग मार्क 30 फीसदी तय किया गया है। राज्य भर के 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 13,04,352 स्टूडेंट्स शामिल होकर एग्जाम दिया था। हाईस्कूल और 12वीं के टाॅपर्स को राज्य सरकार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा। 

5379487