Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 86.50% छात्र हुए पास, जानें टॉपर्स के नाम और मेरिट लिस्ट

Paper Leak Case
X
सीबीएसई ने दी सफाई, कहा- पेपर लीक की बातें फेक।
Bihar Board Toppers: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Bihar Board Toppers: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नामों की घोषणा की और बताया कि इस बार छात्रों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।

बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2025
इस साल भी बिहार के होनहार छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टॉपर्स की सूची इस प्रकार है:

साइंस में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) को 500 में से 484 अंक प्राप्त हुए, आकाश कुमार (अरवल) को 480 अंक मिले वहीं, रवि कुमार (पटना) 478 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई।

कला संकाय के टॉपर्स
कला संकाय में अंकिता कुमार और साकिब साह ने संयुक्त रूप से 473 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा 471 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं, तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हुए, जिन्हें 470 अंक मिले हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-results.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर 'BSEB क्लास 12 रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेगी पुरस्कार राशि
बिहार सरकार टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए नकद पुरस्कार और अन्य उपहार प्रदान करती है। इस साल भी टॉपर्स को निम्नलिखित इनाम दिए जाएंगे:

  1. प्रथम स्थान – 1,00,000रुपए + लैपटॉप + Kindle e-Reader
  2. द्वितीय स्थान – 75,000रुपए + लैपटॉप
  3. तृतीय स्थान – 50,000रुपए + लैपटॉप
  4. चौथे से दसवें स्थान तक – 30,000 रुपए+ लैपटॉप
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story