Logo
election banner
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च यानि कल जारी होगा।

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च यानि कल जारी होगा। छात्र हाईस्कूल के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें, परिणाण दोपहर 1.30 बजे जारी होगा। बिहार मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित हुई थी। 

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड के अनुसार, इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे। पिछली बार हाईस्कूल का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था। बीएसईबी पिछले कुछ सालों से पहले 12वीं का नतीजे जारी करता है। इसके बाद मैट्रिक के नतीजे घोषित किया जाता है। इस बार 23 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 12वीं में कुल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 

ऐसे करें चेक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाइए। 
अब बिहार बोर्ड मैट्रिक/ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक कर दें। 
यहां रोल नंबर और रोल कोड भरें। 
अब आपको मैट्रिक का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
आखरी में चेक करके प्रिंट निकाल कर रख लें। 

बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद 10 वीं बोर्ड के परिणाम घोषित करेंगे। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। 
 

5379487